लोगों की राय

जीवनी/आत्मकथा >> कवि प्रदीप

कवि प्रदीप

सुधीर निगम

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :52
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 10543

Like this Hindi book 0

राष्ट्रीय चेतना और देशभक्तिपरक गीतों के सर्वश्रेष्ठ रचयिता पं. प्रदीप की संक्षिप्त जीवनी- शब्द संख्या 12 हजार।


एकांत पाकर पंचतंत्रकार ने गीदड़ को ´लड़ाओ और (पूरे शिकार पर) राज करो´ की अंग्रेजी नीति सिखा दी थी। गीदड़ ने अपना स्वर धीमा और रहस्यमय बनाते हुए कहा, ´´स्नान के लिऐ जाने से पूर्व चूहे ने आपके विषय में जो बात मुझसे कही थी वहीं मेरे मन को व्यथित किए हुए है। आप तो जानते हैं कि मैं आपका कितना सम्मान करता हूं।´´

´´क्या कहा था उस भुनगे ने?´´ बाघ गुर्राया।

गीदड़ ने दुखी-सा होकर बताया, ´´उसने कहा था, ´जंगल के राजा के बल को धिक्कार है। आज मेरे बाहुबल का सहारा लेकर वह अपनी क्षुधा शांत करेगा।´ उसकी इस घमंड भरी और आपके प्रति अपमानपूर्ण बात से मेरा तो भोजन करने का मन कतई नहीं कर रहा है।´´

बाघ ने बुझे हुए स्वर में कहा, ´´यदि चूहे ने ऐसा कहा, तो ठीक ही कहा है। उसने तो मेरी आंखें खोल दीं। मैं ऐसा बूढ़ा भी नहीं हो गया हूं। आज से मैं अपने ही बाहुबल के भरोसे शिकार करूंगा, तभी भोजन को हाथ लगाऊंगा। अच्छा भाई, मैं चला, मेरा कहा-सुना माफ करना।´´

इतना कहकर बाघ वहां से जंगल के भीतर चला गया।

इसी समय चूहा स्नान करके आ गया। उसके आते ही गीदड़ ने कहा, ´´चूहे भाई, पहले नेवले की बात सुन लो फिर शिकार की ओर घूरना। नेवला कह रहा था कि तुम्हारे दांत लगने और बाघ के मारने से इस हरिण का मांस जहरीला हो गया है अतः वह तो इसे न खाएगा। इसके बदले उसने तुम्हें खाने की बात कही थी।´´

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book