जीवनी/आत्मकथा >> कवि प्रदीप कवि प्रदीपसुधीर निगम
|
|
राष्ट्रीय चेतना और देशभक्तिपरक गीतों के सर्वश्रेष्ठ रचयिता पं. प्रदीप की संक्षिप्त जीवनी- शब्द संख्या 12 हजार।
जब विनोबा को घूंसा पड़ा
विश्वास नहीं होता कि स्वतंत्र भारत में, जमीन तथा संपत्ति पर सबका समान अधिकार मानने वाले, भूदान तथा स्वेच्छापूर्वक स्वामित्व विसर्जन के विशाल लक्ष्य को पूरा करने वाले, छलकपट और राजनीति से दूर सरलता और सादगी की प्रतिमूर्ति विनोबा पर भी कोई क्रूरहृदय घूंसे बरसा सकता है।
भारत के बारह स्वयंभू ज्योतिर्लिंगों में बिहार का वैद्यनाथ धाम भी एक है। बंगाल और बिहार के लोगों के लिए वह एक बड़ा तीर्थ स्थान है। सितम्बर 1953 में विनोबा की अनवरत यात्रा का पड़ाव देवघर में था। वैद्यनाथ का मंदिर हरिजनों के लिए नहीं खुला है यह पता लगते ही विनोबा ने एक आम सभा में कहा, ´´भगवान के भक्तों का जिस मंदिर में प्रवेश नहीं होता वहां की मूर्ति प्राणहीन हो जाती है। जहां मंदिरों में हरिजनों का प्रवेश नहीं, वहां मैं नहीं जाता।´´
यह सुनकर पंडों-पुजारियों में हलचल मच गई। मंदिर के प्रमुख पुजारी विनोबा के पास आकर बोले, ´´हमारा मंदिर हरिजनों के लिए खुला है। आज आप जरूर आइए। हम निमंत्रण देने आए हैं।´´
विनोबा ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया।
सांझ के समय विनोबा मंदिर की ओर चले। वे ध्यानमग्न थे, मन में शिवस्त्रोत का जाप चल रहा था। साथी लोग मौन पीछे चल रहे थे। उनमें से कुछ हरिजन भी थे। मंदिर के द्वार तक पहुंचते-पहुंचते काफी अंधेरा हो चुका था। मंदिर के भीतर प्रवेश करते ही बिजली गुल हो गई। भीड़ बहुत थी। ´´धर्म की जय हो´´, ´´अधर्म का नाश हो´´ जैसे उद्घोष होने लगे। विनोबा ने कुछ नहीं सुना क्योंकि वे ध्यानमग्न थे। जयघोष जोर-जोर से होने लगे। हल्ला-गुल्ला बढ़ गया, गडबड़ी शुरू हो गई।
|