लोगों की राय

उपन्यास >> पाणिग्रहण

पाणिग्रहण

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :651
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 8566

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

410 पाठक हैं

संस्कारों से सनातन धर्मानुयायी और शिक्षा-दीक्षा तथा संगत का प्रभाव


रामाधार ने कोठी के बरामदे में खड़े होकर इधर-उधर झाँकना आरम्भ किया तो रजनी की भाभी सरोज, जो अपने कमरे की खिड़की में चिक के पीछे से देख रही थी, सौभाग्यवती का मुख इन्द्र से मिलता देख समझ गयी। वह भागी हुई अपनी सास के पास गयी और बोली, ‘‘मालूम होता है कि इन्द्रनारायण के माता-पिता बाहर हैं।’’

‘‘कैसे जाना?’’

‘‘अनुमान से।’’

लक्ष्मीदेवी उठी और अपने कमरे से वकील साहब की बैठक में जा, भीतर से बरामदे वाला दरवाजा खोल बरामदे में आ गयी। उस समय तक चपरासी आ गया था और उनसे पूछताछ कर रहा था। जब लक्ष्मीदेवी ने दरवाजा खोला तो चपरासी ने कह दिया, ‘‘ये इन्द्र बाबू को पूछ रहे हैं।’’

‘‘आइये, भीचर चलिये।’’ लक्ष्मीदेवी ने सौभाग्यवती और उसके पति को कह दिया।

दोनों बैठक में गये तो वहाँ उनको बिठाकर रजनी की माँ ने पूछा, ‘‘आप पण्डित रामाधार हैं?’’

‘‘जी, आप?’’

‘‘मैं भी इस घर में कुछ हूँ। बताइये, आप भोजन करेंगे? घर से किस समय चले थे?’’

‘‘घर से तो हम प्रातः छः बजे चले हैं। पर हमने पूरी आदि खा ली हैं। इन्द्र से मिलकर सायंकाल लौट जाने का विचार है।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book