कहानी संग्रह >> प्रेम पचीसी (कहानी-संग्रह) प्रेम पचीसी (कहानी-संग्रह)प्रेमचन्द
|
260 पाठक हैं |
मुंशी प्रेमचन्द की पच्चीस प्रसिद्ध कहानियाँ
आकाश की लालिमा नीलावरण हो गयी। तारों के कँवल खिले। वायु के लिए पुष्प-शय्या बिछ गयी। ओस के लिए हरी मखमल का फर्श बिछ गया, किंतु अभागिनी दूजी उसी वृक्ष के नीचे शिथिल बैठी थी। उसके लिए संसार में कोई स्थान न था। अब तक जिसे वह अपना घर समझती थी, उसके दरावाजे उसके लिए बंद थे। वहाँ क्या मुँह ले कर जाती? नदी को अपने उद्गगम से चल कर अथाह समुद्र के अतिरिक्त अन्यत्र कहीं ठिकाना नहीं है।
दूजी उसी तरह निराशा के समुद्र में निमग्न हो रही थी कि एक वृद्ध स्त्री उसके सामने आ कर खड़ी हो गयी। दूजी चौंक कर उठ बैठी। वृद्ध स्त्री ने उसकी ओर आश्चर्यान्वित हो कर कहा–इतनी रात बीत गयी, अभी तक तुम यहीं बैठी हो?
दूजी ने चमकते हुए तारों की ओर देख कर कहा–कहाँ जाऊँ?
इन शब्दों में कैसा हृदय-विदारक आशय छिपा हुआ था! कहाँ जाय? संसार में उसके लिए अपमान की गली के सिवा और कोई स्थान नहीं था।
बुढ़िया ने प्रेममय स्वर में कहा–बेटी भाग्य में जो कुछ लिखा है, वह तो हो कर ही रहेगा, किन्तु तुम कब तक यहाँ बैठी रहोगी! मैं दीन ब्राहाणी हूँ। चलो मेरे घर रहो, जो कुछ भिक्षा-भवन माँगे मिलेगा, उसी से हम दोनों निर्वाह कर लेंगी। न जाने पूर्वजन्म में हमसे-तुमसे क्या सम्बन्ध था। जब से तुम्हारी दशा सुनी है बेचैन हूँ। सारे-शहर में आज घर-घर तुम्हारी चर्चा हो रही है कोई कुछ कहता है कोई कुछ। बस अब उठो, यहाँ सन्नाटे में पड़े रहना अच्छा नहीं है। समय बुरा है। मेरा घर यहाँ से थोड़ी ही दूर पर है। नारायण का दिया बहुत कुछ है। मैं भी अकेली से दुकेली हो जाऊँगी। भगवान किसी न किसी प्रकार दिन काट ही देंगे।
एक घने, सुनसान, भयानक वन में भटका हुआ मनुष्य जिधर पगडंडियों का चित्र पाता है, उसी मार्ग को पकड़ लेता है। वह सोच-विचार नहीं करता कि मार्ग मुझे कहाँ ले जायगा। दूजी इस बुढ़िया के साथ चली। इतनी ही प्रसन्नता से वह कुएँ में भी कूद पड़ती। वायु में उड़नेवाली चिड़िया दाने पर गिरी। क्या इन दानों के बीच जाल बिछा हुआ था?
|
विनामूल्य पूर्वावलोकन
