लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रेम पीयूष ( कहानी-संग्रह )

प्रेम पीयूष ( कहानी-संग्रह )

प्रेमचन्द

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2014
पृष्ठ :225
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 8584

Like this Hindi book 8 पाठकों को प्रिय

317 पाठक हैं

नव जीवन पत्रिका में छपने के लिए लिखी गई कहानियाँ


उमा कहाँ तो मुस्करा रही थी, कहाँ रुपये का नाम सुनते ही उसका चेहरा फक हो गया। गम्भीर स्वर में बोली–हमलोग इसी चिंता में पड़े हुए हैं। कहीं रुपये मिलने की आशा नहीं है; और उन्हें जनता से अपील करते संकोच होता है;

नईम–अजी, आप कहती क्या हैं? मैंने रुपये पाई-पाई वसूल कर लिए।

उमा ने चकित होकर कहा–सच! उनके पास रुपये कहाँ थे?

नईम–उनकी हमेशा से यही आदत है। आपसे कह रखा होगा, मेरे पास कौड़ी नहीं है। लेकिन मैंने चुटकियों में वसूल कर लिया! आप उठिए, खाने का इन्तजाम कीजिए।

उमा–रुपये भला क्या दिये होंगे! मुझे एतबार नहीं आता।

नईम–आप सरल हैं, और वह एक ही काइयाँ! उसे तो मैं ही खूब जानता हूँ। अपनी दरिद्रता के दुखड़े गा-गाकर आपको चकमा दिया करता होगा।

कैलास मुस्कराते हुए कमरे में आए और बोले–अच्छा अब निकलिए बाहर यहाँ भी अपनी शैतानी से बाज नहीं आये?

कैलास–फिर कभी बतला दूँगा। उठिए हजरत!

उमा–बताते क्यों नहीं, कहाँ मिले? मिरजाजी से कौन-सा परदा है?

कैलास–तुम उमा के सामने मेरी तौहीन करना चाहते हो?

नईम–तुमने सारी दुनिया के सामने मेरी तौहीन नहीं की?

कैलास–तुम्हारी तौहीन की तो उसके लिए २0 हजार रुपये नहीं देने पड़े?

नईम–मैं भी उसी टकसाल के रुपये दे दूँगा। उमा, मैं रुपये पा गया। इस बेचारे का परदा ढका रहने दो।

0 0 0

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book