लोगों की राय

कविता संग्रह >> अंतस का संगीत

अंतस का संगीत

अंसार कम्बरी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :113
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 9545

Like this Hindi book 8 पाठकों को प्रिय

397 पाठक हैं

मंच पर धूम मचाने के लिए प्रसिद्ध कवि की सहज मन को छू लेने वाली कविताएँ



अभिमत

देश के हिन्दी काव्य क्षेत्र में कानपुर को एक गरिमापूर्ण स्थान दिलाने में जो योगदान पुरानी पीढ़ी में सर्वश्री नीरज, डॉ. उपेन्द्र, सिन्दूर, आनन्द शर्मा और रंजन अधीर का रहा है, वही यश मौजूदा पीढ़ी में जिन रचनाकारों के माध्यम से कानपुर को प्राप्त हो रहा है उनमें एक नाम अंसार क़म्बरी का भी है।

एक समर्थ ग़ज़लकार होने के साथ अंसार क़म्बरी में एक विशेषता यह भी है कि उन्होंने काव्य की केवल एक विधा में ही महारत हासिल नहीं की, बल्कि अपनी प्रतिभा का परिचय विविध विधाओं के माध्यम से दिया है।

'अंतस का संगीत' उनका प्रथम काव्य-संग्रह है जिसमें उन्होंने अपने दोहों और कुछ गीतों को सुधी पाठकों तक पहुँचाया है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि काव्य-प्रेमी इस संग्रह का स्वागत करेंगे तथा दोहों-गीतों का भरपूर आनन्द उठाएंगे।
- कृष्णानन्द चौबे
2ए, शास्त्रीनगर,
कानपुर-208002

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book