लोगों की राय

उपन्यास >> कटी पतंग

कटी पतंग

गुलशन नन्दा

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :427
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9582

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

38 पाठक हैं

एक ऐसी लड़की की जिसे पहले तो उसके प्यार ने धोखा दिया और फिर नियति ने।


''अब कैसे हैं?''

''बिल्कुल ठीक! और हां पूनम! तुमको एक खुशखबरी सुनाने आया हूं।''

''मैं जानती हूं।'' उसने तुरत उत्तर दिया, लेकिन कमल के खिले चेहरे की प्रसन्नता अंजना के दिल पर चोट कर ही गई। वह और पास खिसक आया।

''क्या जानती हो?''

''यही कि आपको कोई लड़की पसंद आ गई है और आपने हां कर दी है।''

वह अंजना की बात पर खिलखिलाकर हंस पड़ा और खांसते-खांसते बोला-''तुम्हें तो बस रात-दिन मेरे ब्याह की चिंता लगी रहती है।''

''तो क्या मैंने गलत समझा है?''

''बिल्कुल गलत। मैं तो तुमसे यह कहने वाला था कि मेरी बहन इस बार कालेज की छुटिटयां मनाने नैनीताल आ रही है।''

''फिर तो बहुत अच्छा होगा। कुछ दिन हम भी घुलमिलकर समय काट लेंगे।

''हां पूनम! वह छोटी-सी, थी जब मेरी मां चल बसीं। मगर वह छोटी बहन न होती तो हम बाप-बेटा कभी के घर से बेघर हो जाते।''

''कौन-सी क्लास में पढ़ती है?''

''बी० ए० फाइनल में, नेशनल कालेज, लखनऊ में।''

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book