लोगों की राय

उपन्यास >> नदी के द्वीप

नदी के द्वीप

सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :149
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9706

Like this Hindi book 8 पाठकों को प्रिय

390 पाठक हैं

व्यक्ति अपने सामाजिक संस्कारों का पुंज भी है, प्रतिबिम्ब भी, पुतला भी; इसी तरह वह अपनी जैविक परम्पराओं का भी प्रतिबिम्ब और पुतला है-'जैविक' सामाजिक के विरोध में नहीं, उससे अधिक पुराने और व्यापक और लम्बे संस्कारों को ध्यान में रखते हुए।


भुवन कुछ झिझका। ज़नाना डिब्बा था, और भी दो-एक स्त्रियाँ बैठी थीं। उसने कहा, “नहीं, मैं खिड़की पर खड़ा होता हूँ।”

“टहलें”

“नहीं रेखा, तुम बैठो। थक जाओगी - और अभी कितना सफ़र बाकी है।”

रेखा ने हाथ खिड़की पर रखा था, भुवन ने बाहर से उस पर अपना हाथ रख दिया। धीरे से पूछा, “ठीक हो न, रेखा?”

“हाँ, बिलकुल, तुम?”

“हाँ”

थोड़ी देर बाद भुवन ने पूछा, “रास्ते भर क्या करोगी - कुछ पढ़ने को ले दूँ?”

“क्या? ये स्टेशनवाली किताबें-मैगज़ीन! न - इससे तो सोऊँगी।”

“तो मैं कुछ दूँ? कविता है – ब्राउनिंग।” फिर सहसा रुककर, “नहीं और एक चीज़ देता हूँ - मेरी एक कापी।”

रेखा ने खिलकर कहा, “तुम्हारी कापी, भुवन?”

भुवन जल्दी से बोला, “नहीं, वैसी नहीं; यह दूसरे ढंग की कापी है - एकदम भानमती का पिटारा। जो पढ़ता हूँ उसमें जो अच्छा लगता है लिख लेता हूँ - बरसों की पढ़ाई का मुरब्बा है।”

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book