कविता संग्रह >> संभाल कर रखना संभाल कर रखनाराजेन्द्र तिवारी
|
4 पाठकों को प्रिय 258 पाठक हैं |
मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह
1
जब धूप का समन्दर कुल आसमान पर है
जब धूप का समन्दर कुल आसमान पर है,
ऐसे में, इक परिन्दा पहली उड़ान पर है।
या रब तू ही बचाना आफ़त सी जान पर है,
फिर तीर इक नज़र का तिरछी कमान पर है।
उस पार से मुहब्बत आवाज़ दे रही है,
दरिया उफ़ान पर है दिल इम्तहान पर है।
ऊँचाइयों की हद पर जाकर ये ध्यान रखना,
अगला क़दम तुम्हारा गहरी ढलान पर है।
‘राजेन्द्र’ से भले ही वाक़िफ़ न हो ज़माना,
ग़ज़लों का उसकी चर्चा सबकी ज़ुबान पर है।
|