लोगों की राय

कविता संग्रह >> संभाल कर रखना

संभाल कर रखना

राजेन्द्र तिवारी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :123
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9720

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

258 पाठक हैं

मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह



71

उससे यारी है उससे अनबन भी


उससे यारी है उससे अनबन भी।
थोड़ी राहत है थोड़ी उलझन भी।।

साथ निभता है आग-पानी का,
मुझमें सहरा है मुझमें सावन भी।

क्या करिश्मा है अक्स उसका है,
मेरा चेहरा है मेरा दर्पन भी।

धूप अब क्यों मुझे जलाती है,
जब मयस्सर है उसका दामन भी।

रात-दिन जूझता हूँ दुनिया से,
पर सलामत है दिल में बचपन भी।

बस यही रास्ता था मिलने का,
बँट गया अब तो घर का आँगन भी।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

Abhilash Trivedi

लाजवाब कविताएँ!