लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रेमचन्द की कहानियाँ 25

प्रेमचन्द की कहानियाँ 25

प्रेमचंद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :188
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9786

Like this Hindi book 3 पाठकों को प्रिय

317 पाठक हैं

प्रेमचन्द की सदाबहार कहानियाँ का पच्चीसवाँ भाग


मैं चुपचाप अपने घर आया बाल बच्चों को पाकर आत्मा सन्तुष्ट हुई। उसी दिन एक विश्वासी अनुचर के द्वारा दो हजार रुपये तूरया के पास भेज दिया।

सरदार ने एक ठंढी साँस लेकर कहा- असदखाँ, अभी मेरी कहानी समाप्त नहीं हुई। अभी तो दुःखान्त भाग अवशेष ही है। यहाँ आकर मैं धीरे-धीरे अपनी सब मुसीबतें भूल गया, लेकिन तूरया को न भूल सका। तूरया की कृपा से ही मैं अपनी स्त्री और बच्चों से मिल पाया था। यही नहीं, जीवन भी पाया था, फिर भला मैं उसे कैसे भूल जाता।

महीनों और सालों बीत गये। मैंने न तो तूरया और न उसके बाप को ही देखा। तूरया ने आने के लिए कहा भी, लेकिन वह आई नहीं। वहाँ से आकर मैंने अपनी स्त्री को मायके भेज दिया था, क्योंकि ख्याल था कि शायद तूरया आये, तो फिर झूठा बनूँगा। लेकिन जब तीन साल बीत गये और तूरया न आयी, तो मैं निश्चिन्त हो गया, और स्त्री को मायके से बुला लिया। हम लोग सुखपूर्वक दिन काट रहे थे कि अचानक फिर दुर्दशा की घड़ी आयी।

एक दिन संध्या के समय इसी बरामदे में बैठा हुआ अपनी स्त्री से बातें कर रहा था कि किसी ने बाहर का दरवाजा खटखाया। नौकर ने दरवाजा खोल दिया और बेधड़क जीना पर चढ़ती हुई एक काबूली औरत ऊपर चली आई। उसने बरामदे में आकर विशुद्ध पश्तो भाषा में पूछा- सरदार साहब कहाँ हैं?

मैंने कमरे के भीतर आकर पूछा- तुम कौन हो, क्या चाहती हो?

उस स्त्री ने कुछ मूँगे निकालते हुए कहा- यह मूँगे मैं बेचने के लिए आई हूँ, खरीदिएगा।

यह कहकर उसने बड़े-बड़े मूँगे निकालकर मेज पर रख दिये।

मेरी स्त्री भी मेरे साथ कमरे के भीतर आई थी, वह मूँगे उठाकर देखने लगी। उस काबुली ने पूछा- सरदार साहब, यह कौन है आप की?

मैंने उत्तर दिया- मेरी स्त्री है, और है कौन?

काबुली स्त्री ने कहा- आपकी स्त्री तो मर चुकी थी, क्या आपने दूसरा विवाह किया है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book