लोगों की राय

कविता संग्रह >> अंतस का संगीत

अंतस का संगीत

अंसार कम्बरी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :113
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 9545

Like this Hindi book 8 पाठकों को प्रिय

397 पाठक हैं

मंच पर धूम मचाने के लिए प्रसिद्ध कवि की सहज मन को छू लेने वाली कविताएँ


जंगल-जंगल नाचते, जगह-गह पर मोर।
नगर-नगर में बस रहे, घर-घर आदमखोर ।।21

क़ुर्बानी के बाद भी, दिल में रहा मलाल।
उन्हें मजा आया नहीं, बकरा हुआ हलाल।।22

अभी हमारे नाम को, क्यों छापें अखबार।
नहीं किया हमने अभी, कोई भ्रष्टाचार।।23

अपने दिन तो 'क़म्बरी', इतने हैं प्रतिकूल।
सर पर भारी बोझ है, पाँव तले हैं शूल।।24

समझ न पाया आज तक, विधि का मायाजाल।
मृगनयनी की चाह थी, मिला मुझे मृगछाल।।25

मुझसा मिला न आदमी, किससे करता बात।
जिसको देखो पूछता, मुझसे मेरी जात।।26

मेरे चेहरे से रखो, अपना दर्पण दूर।
पीड़ा मेरी देखकर, हो जायेगा चूर।।27

मन वीणा के 'क़म्बरी', ऐसे टूटे तार।
लाख चढ़ाये तार पर, नहीं हुई झंकार।।28

संकट में जब हम फँसे, दोस्त हुये सब मौन।
चर्चा जब मेरी चली, लगे पूछने कौन।।29

रंग महल देखे कभी, देखे कभी गुलाब।
पूरा हुआ न एक भी, ख़्वाव हो गये ख्वाब।।30

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book