लोगों की राय

कविता संग्रह >> अंतस का संगीत

अंतस का संगीत

अंसार कम्बरी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :113
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 9545

Like this Hindi book 8 पाठकों को प्रिय

397 पाठक हैं

मंच पर धूम मचाने के लिए प्रसिद्ध कवि की सहज मन को छू लेने वाली कविताएँ


केवल गरजें ही नहीं, बरसें भी कुछ देर।
ऐसे भी बादल पवन, अब ले आओ घेर।।81

कोई कजरी गा रहा, कोई गाये फाग।
अपनी-अपनी ढपलियाँ, अपना-अपना राग।।82

पहले आप बुझाइये, अपने मन की आग।
फिर बस्ती में गाइये, मेघ मल्लारी राग।।83

उसके लिये न आम है, और न कोई खास।
हर प्यासे की 'क़म्बरी', नदी बुझाती प्यास।।84

नदिया है सौहार्द की, उसमें भी दीवार।
पंडित जी इस पार हैं, मुल्लाजी उस पार।।85

हमको ये सुविधा मिली, पार उतरने हेतु।
नदिया तो है आग की, और मोम का सेतु।। 86

अभी-अभी तो छाँव थी, अभी-अभी है धूप।
कैसा अपना गाँव है, पल-पल बदले रूप।।87

वही चार-सौ-बीसियाँ, वही सियासी दाँव।
शहरों जैसे हो गये, भोले-भाले गाँव।।88

माटी की ख़ुशबू कहाँ, कहाँ पेड़ की छाँव।
पत्थर के जंगल हुये, हरे-भरे से गाँव।।89

मरुथल से लगने लगे, अब तो अपने गाँव।
दूर तलक मिलती नहीं, वृक्षों वाली छाँव।।90

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book