लोगों की राय

कविता संग्रह >> संभाल कर रखना

संभाल कर रखना

राजेन्द्र तिवारी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :123
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9720

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

258 पाठक हैं

मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह



47

बन्द रख, खोल मत ज़बाँ प्यारे


बन्द रख, खोल मत ज़बाँ प्यारे।
कोई सुनता नहीं यहाँ प्यारे।।

अब कहाँ ज़िन्दगी तलाश करुँ,
ढूंढ आया, कहाँ-कहाँ प्यारे।

इस तरह तय हुआ सफ़र अपना,
हर क़दम जैसे इम्तेहाँ प्यारे।

राह दिखलायेंगे ज़माने को,
छोड़ जा पाँव के निशाँ प्यारे।

नींद आती, न ख्व़ाब आते हैं,
हो गया कौन मेह्रबाँ प्यारे।

छोड़ भी, ये तकल्लुफ़ी बातें,
तू कहाँ और मैं कहाँ प्यारे।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

Abhilash Trivedi

लाजवाब कविताएँ!