लोगों की राय

कविता संग्रह >> संभाल कर रखना

संभाल कर रखना

राजेन्द्र तिवारी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :123
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9720

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

258 पाठक हैं

मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह



85

दर्द के हरसिंगार ज़िन्दा रख


दर्द के हरसिंगार ज़िन्दा रख।
यूँ खि़ज़ाँ में बहार ज़िन्दा रख।।

फत्ह का ऐतबार ज़िन्दा रख,
यानी अपना वका़र ज़िन्दा रख।

ज़िन्दगी बेबसी की कै़द सही,
फिर भी कुछ इख़्तियार ज़िन्दा रख।

ख़ुश्बुओं की सलामती के लिये,
गुल के पहलू में ख़ार ज़िन्दा रख।

टूटने को है दम अंधेरों का,
सुब्ह का इंतज़ार ज़िन्दा रख।

ख्व़ाहिशें मर रहीं हैं मरने दे,
यार ख़ुद को न मार ज़िन्दा रख।

मौत के बाद ज़िन्दगी के लिये,
तू कोई शाहकार ज़िन्दा रख।

गर उसूलों की जंग लड़नी है,
अपनी ग़ज़लों की धार ज़िन्दा रख।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

Abhilash Trivedi

लाजवाब कविताएँ!