लोगों की राय

जीवनी/आत्मकथा >> रवि कहानी

रवि कहानी

अमिताभ चौधुरी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2015
पृष्ठ :130
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9841

Like this Hindi book 0

रवीन्द्रनाथ टैगोर की जीवनी


इधर भारत सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार 16 अक्टूबर 1905 को बंगाल के बंटवारे की घोषणा कर दी गई। रवीन्द्रनाथ ने उसके विरोध में एक गीत लिखा-

बंगाल की माटी, बंगाल का जल
बंगाल की वायु, बंगाल का फल
पूर्ण हो, पूर्ण हो,
पूर्ण हो, हे भगवान!

रवीन्द्रनाथ ने ''बंगदर्शन'' में लिखा- ''आगामी 30 आश्विन (बांग्ला संवत् 1312) को बांग्लादेश का कानूनन बंटवारा हो जाएगा। लेकिन भगवान ने बंगालियों को बांटा नहीं है, इसी को खासतौर पर याद करने और इसे जताने के लिए उस दिन हमलोग रक्षाबंधन मनाएंगे, जिसमें सभी लोग एक दूसरे की कलाई में पीले रंग का धागा बांधेंगे। रक्षाबंधन का नारा होगा- 'भाई-भाई एक ठांई' (ठांई-जगह, घर)।

कलकत्ता के जलसे में रवीन्द्रनाथ शामिल थे। वे जुलूस में सबसे आगे थे और सभी की कलाइयों में राखी बांध रहे थे। इसी समय फेडरेशन हॉल की नींव भी रखी गई। रवीन्द्रनाथ का लिखा यह गीत गाते हुए जुलूस निकला-

विधाता के बंधन को तोड़ोगे तुम
ऐसे हो शक्तिमान,
हमारे भाग्य विधाता बनने का
तुममें ऐसा है अभिमान!

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book