लोगों की राय

उपन्यास >> देवदास

देवदास

शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :218
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9690

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

367 पाठक हैं

कालजयी प्रेम कथा

23

दूसरे दिन वह क्षेत्रमणि के घर पर आ उपस्थित हुई। उसके पहले घर में इस समय दूसरे लोग रहते थे। क्षेत्रमणि अवाक् हो गया, पूछा-'बहिन, इतने दिनों तक कहां थी?'

चन्द्रमुखी ने सत्य बात को छिपाकर कहा-'इलाहाबाद थी।'

क्षेत्रमणि ने एक बार अच्छी तरह से सारा शरीर देखकर कहा-'तुम्हारे सब गहने क्या हुए बहिन?' चन्द्रमुखी ने हंसकर संक्षेप में उत्तर दिया-'सब हैं।'

उसी दिन मोदी से भेंट करके कहा-'दयाल, मेरे कितने रुपये चाहिए?'

दयाल बड़ी विपद में पड़ा, कहा-'यही कोई साठ-सत्तर रुपये चाहिए। आज नहीं, दो दिनों के बाद दूंगा।'

'तुम्हें कुछ न देना होगा, यदि मेरा एक काम कर दो।'
'कौन काम?'

'दो-तीन दिन के भीतर ही हम लोगों के मुहल्ले में एक किराये का घर ठीक कर दो-समझे?'

दयाल ने हंसकर कहा-'समझा।'

'अच्छा घर हो, अच्छे-अच्छे बिछौने-चादर चारपाई, लैम्प, दो कुरसियां, एक टेबिल हो-समझे?' दयाल ने सिर नीचा कर लिया।

'साड़ी, कुरती, श्रृंगारदान, अच्छे गिलट के गहने आदि कहां मिल सकते हैं?'

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book