लोगों की राय

उपन्यास >> देवदास

देवदास

शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :218
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9690

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

367 पाठक हैं

कालजयी प्रेम कथा


देवदास ने कहा-'रोती हो क्या? अब और कुछ नहीं कहूंगा।' पार्वती ने आंख पोंछते-पोंछते कहा-'पारो, अब तो तुम खूब पक्की घरनी हो गई हो न?'

घूंघट के भीतर-ही-भीतर होठ चबाकर मन-ही-मन उसने कहा-घरनी क्या हुई हूं! क्या सेमल का फूल कभी देव-सेवा में लगता है?

देवदास ने हंसते-हंसते कहा-'बड़ी हंसी आती है! तुम कितनी छोटी थीं और अब कितनी बड़ी हो गईं। बड़ा मकान, बड़ी जमीदारी है, बड़े-बड़े लडकी-लड़के हैं और सबसे बड़े चौधरी जी, क्यों पारो?'

चौधरी जी पार्वती के लिए बड़ी हंसी की चीज हैं; उनके ध्यान मात्र आने से उसे हंसी आ जाती है। इतने कष्ट में भी इसी से उसे हंसी आ गई। देवदास ने बनावटी गंभीरता से कहा-'क्या एक उपकार कर सकती हो?'

पार्वती ने मुख उठाकर कहा-'क्या?'

'तुम्हारे गांव में कोई अच्छी लड़की मिल सकती है?'

पार्वती ने खांसकर कहा-'अच्छी लड़की! क्या करोगे?'

'मिलने पर विवाह करूंगा। एक बार गृहस्थी बनाने की साध होती है।'

पार्वती ने गंभीरतापूर्वक पूछा-'खूब सुंदरी न?'

'हां, तुम्हारी तरह।'

'और खूब शांत?'

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book