सामाजिक >> परिणीता परिणीताशरत चन्द्र चट्टोपाध्याय
|
366 पाठक हैं |
‘परिणीता’ एक अनूठी प्रणय कहानी है, जिसमें दहेज प्रथा की भयावहता का चित्रण किया गया है।
गिरीन्द्र ने तनिक मुसकराकर कहा- यह तो हम लोग भी जानते हैं। लेकिन उनसे अगर आप ही कहें तो अधिक अच्छा होगा।
शेखर ने उसी तरह से जवाब दिया-- आपके कहने से भी काम हो सकता है। उधर के अभिभावक तो इस समय आप ही हैं।
गिरीन्द्र- मेरे कहने की जरूरत हो तो मैं कह सकता हूँ; किन्तु कल छोटी दीदी कह रही थीं कि आप जरा ध्यान दें तो यह काम बहुत ही सहज में हो सकता है।
शेखर अब तक मोटे गाव-तकिए के सहारे पड़ा बात कर रहा था। गिरीन्द्र की बात सुनते ही एकदम सीधा हो बैठा, और बोला- क्या कहा आपने? कौन कहता था?
गिरीन्द्र- छोटी दीदी - ललिता दीदी कहती थीं-
शेखर विस्मय के वेग से विमूढ़ बन गया। इसके उपरान्त गिरीन्द्र क्या-क्या कह गया, इसकी उसे खबर ही न हुई। उसकी बातों का एक भी शब्द उसके कानों तक नहीं पहुँचा। थोड़ी देर विह्वल दृष्टि से गिरीन्द्र के मुँह की ओर ताकते रहकर उसने पूछा- मुझे माफ कीजिएगा गिरीन्द्र बाबू, क्या ललिता के साथ आपका ब्याह नहीं हुआ?
गिरीन्द्र ने जीभ काटकर कहा- जी नहीं, उस घर के सभी आदमियों को तो आप जानते हैं; काली के साथ मेरा।
''लेकिन तय तो और ही कुछ हुआ था-''
|