कविता संग्रह >> उजला सवेरा उजला सवेरानवलपाल प्रभाकर
|
7 पाठकों को प्रिय 26 पाठक हैं |
आज की पीढ़ी को प्रेरणा देने वाली कविताएँ
उसकी याद
रह-रह कर खुले आसमान मेंबिजली-सी कौंध जाती है ,
अकेले बैठे सुनसान जंगल में
मुझे वो भूली-सी याद आती है।
होंठो का वो लालीपन
पतली कमर चंचल चितवन
बहकी हिरणी हर्षित मन
मिले थे जब हमारे मन ,
वो यादें मन चित्रपट पर
फिर से दौड़-दौड़ आती हैं।
अकेले बैठे सुनसान जंगल में
मुझे वो भूली-सी याद आती है।
यूं वो सजधज कर आना
आते ही थोड़ा मुस्कुराना
फिर मुझसे हाथ मिलाना
कान में धीरे से यूं कहना
ले चलो दूर दूसरे जहां में
ऐसी प्रेम हिलोरें भिगो जाती हैं।
अकेले बैठे सुनसान जंगल में
मुझे वो भूली-सी याद आती है।
0 0 0
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book